Powered By Blogger

Sunday, 29 March 2020

अगर तू साथ हो...

ऐ खुदा अगर तेरा साथ हो तो मुश्किल रास्ता भी आसानी से कट जाता है और जो ना हो तो आसान सफ़र भी मुश्किल से गुज़रता है,

अगर तू साथ हो तो जीने और ज़िंदा रहने में फर्क समझ आता है,

तेरे साथ होने से गहरे अँधेरे में भी रोशनी की हज़ार किरणे नज़र आती हैं, बंद खिड़कियां और दरवाज़े भी खुले नज़र आते हैं,

तेरे ही साथ से मिलती है हिम्मत मुझे हर अधूरे ख्वाब को हकीकत में मुकम्मल देखने की,

यूँ  तो तू सब जानता है पर तेरे साथ होने की मेरे दिल में क्या अहमियत है ..... ये कभी नहीं जान सकता!!